रामगोपाल वर्मा के ट्वीट को राखी सावंत का समर्थन, कहा, ‘हर महिला बने सनी लियोन’
March 10, 2017
सनी लियोन को लेकर रामगोपाल वर्मा द्वारा किए गए विवादित ट्वीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब राखी सावंत ने भी सनी लियोन को लेकर विवादित बयान दे दिया है।
इससे मामला काफी गरमा गया है।बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रामगोपाल वर्मा ने सनी लियोन को लेकर ट्वीट किया था कि सभी महिलाओं को सनी लियोन की तरह पुरुषों को खुश करना चाहिए। वर्मा के इस ट्वीट का राखी ने सपोर्ट किया है और कहा है हर महिला को चूल्हा-चौका छोड़कर वाकई मर्दों को खुश करने की कला सीख लेनी चाहिए।एक इवेंट के दौरान वर्मा को लेकर किए गए सवाल पर राखी ने कहा,’रामगोपाल वर्मा ने जो कहा वो बिल्कुल सही था।
मैं उनके साथ हूं, उन्होंने सनी लियोन की तारीफ भी की है। लेकिन मैं फिर भी कहना चाहूंगी कि हर महिला को मर्दों को खुश करना सीखना चाहिए। चूल्हा-चौका छोड़कर उन्हें खुश करने की कोचिंग ले लेनी चाहिए।’राखी ने आगे कहा कि किसी लड़की के मिल जाने पर आदमी अपने 20 से 30 साल के रिश्ते और बच्चों को भी भुला देता है।जहां विवादित ट्वीट पर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है और एक फिल्म संस्था ने उनका बहिष्कार कर दिया है, वहीं अब देखना ये है कि राखी सावंत पर उनके बयान के लिए क्या एक्शन लिया जाएगा।हालांकि वर्मा ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली है, लेकिन उन्हें वाकई माफी मिलेगी, ये तो वक्त ही बताएगा।
'हर महिला बने सनी लियोन' कहा...... चूल्हा-चौका रामगोपाल वर्मा के ट्वीट को राखी सावंत का समर्थन सनी लियोन 2017-03-10
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com