रामनगरी के ¨हदू-मुस्लिम स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराएंगे। मंदिर के समर्थन में अभियान चलाने वाले युवा मुस्लिम नेता एवं मित्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू खान तथा मंच के प्रभारी शरद पाठक बाबा के संयोजन में तिरंगा यात्रा कश्मीर के लाल चौक के लिए प्रस्थान करेगी। प्रस्थान से पूर्व यात्रा में शामिल होने वाले दोनों समुदाय के लोग रामलला का दर्शन करेंगे। बिड़ला धर्मशाला में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बब्लू खान ने कहा, यात्रा यह बताने के लिए है कि कश्मीर में अलगाव-आतंक असह्य है और इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दोनों समुदाय के लोग कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने को तैयार हैं।
खान ने कहा, कश्मीर भारत मां के सिर का मुकुट है और हम भारत मां का सिर कभी नहीं झुकने देंगे, अभी तो हम लालचौक तिरंगा फहराने जा रहे हैं पर इंशाअल्लाह वह दिन भी आएगा, जब हम सब पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा, ¨हदू हों या मुस्लिम। सभी का विकास देश के विकास में निहित है और देश का विकास सांस्कृतिक जड़ों की मजबूती, आपसी एकता, राष्ट्रीयता और सीमा की सुरक्षा में निहित है। शरद पाठक बाबा ने बताया कि यात्रा में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल होंगे और तिरंगा यात्रा के काफिले में आधा दर्जन वाहन शामिल होंगे। उन्होंने कहा, हम कश्मीर के लिए लड़ रहे सैनिकों एवं पुलिस के जवानों को यह बताना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ है। इस मौके पर दीपक चौधरी, अदनान खान, आकाश कौशल, संदीप यादव, सत्यम, सैफ खान आदि मौजूद रहे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					