मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को रामनवमी के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 5 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स सोमवार को 289.72 अंकों की शानदार उछाल के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 29,926.94 के ऊपरी और 29,705.72 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
अगर आपके पास है 2000 का नया नोट तो हो जाएं सावधान
शेयर बाजार सोमवार सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ खुला था
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 64.10 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ।
मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को रामनवमी के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 5 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स सोमवार को 289.72 अंकों की शानदार उछाल के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 29,926.94 के ऊपरी और 29,705.72 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features