रामपुर: यूपी के रामपुर जनपद में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। रामपुर के पास राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गई है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए है और कुछ की मौत की भी खबर है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गये हैं। हादसा रामपुर के कोसी पुल के पास हुआ है। बताया जाता है कि राज्यरानी ट्रेन मरेठ से लखनऊ जा रही थी। अभी हादसे में किसी की मौत की पुष्टिï नहीं हुई है। राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है। पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा रही है। कुछ देर के बाद इस पूरी घटना के और जानकारियां मिलेंगी और तब ही साफ हो सकेगा कि हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं।