आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होने वाला है। वहीं, राम मंदिर दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सबसे पहला निमंत्रण उत्तराखंड को भेजा गया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता ममगई का कहना है कि उत्तराखंड से आगामी 25 जनवरी को करीब डेढ़ से दो हज़ार राम भक्त उत्तराखंड से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हर राज्य को राम मंदिर दर्शन और अयोध्या में अलग-अलग स्थान का दर्शन करने के लिए 24 घंटे राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग बेहद उत्साहित हैं और बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं कि उत्तराखंड को सबसे पहले राम मंदिर दर्शन का नेता आया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features