लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से भजपा ने राम मंदिर मुद्दे को छेड़ दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर चुनाव के बाद ही बनेगा। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है, उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने बनाया अपना स्टार प्रचारक ! पढि़ए पूरी लिस्ट
केशव प्रसाद मौर्यदरअसल बुधवार को दिए एक बयान में मौर्य ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर दो महीने में नहीं बनने जा रहा है, यह चुनाव बाद ही बनेगा। राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है, इस समय कोई मुद्दा नहीं है। मौर्य ने दावा किया कि भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी। इस चुनाव का मुख्य मुद्दा गवर्नेंस, भ्रष्टाचार, और गुंडागर्दी है, हम इसे खत्म करना चाहते हैं।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर भाजपा के लिए हमेशा से एक प्राथमिकता रही है लेकिन चुनाव दर चुनाव इसे लेकर केवल राजनीति ही होती आई है।