प्रवीण ने खुलासा किया है कि सरकार की ओर से हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के बावजूद डेरा सच्चा सौदा में इंटरनेट सेवा सुचारु रूप से जारी थी। इसके लिए आईटी विंग के हेड विनीत के कहने पर साइबर स्पेशलिस्ट प्रवीण ने दिल्ली से दो आधुनिक उपकरण मंगवाकर डेरा सच्चा सौदा में लगे टॉवर और सिरसा सीमा से सटे राजस्थान गांव निठराना में लगे मोबाइल टॉवर पर लगा दिए।
पांच दिन का मिला रिमांड
आरोपी विनीत को हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट विरेन कादयान समक्ष पेश करके रिमांड मांगा गया। आरोपी का पांच दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ कर हिंसा से जुड़े कई सबूत जुटाए जाएंगे।