डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से मिलने के लिए पत्नी जेल पहुंची, जहां बातचीत करते हुए उन्होंने बाबा से बड़ी बात कह डाली। जानिए क्या कहा…
जेल में रह कर अपने अनुयायियों को प्रवचन सुनाने की हाईकोर्ट की ओर से अनुमति न मिलने पर राम रहीम काफी निराश था। इस पर बाबा की पत्नी ने सांत्वना दी और कहा कि डेराप्रेमी आज भी उन्हें वही इज्जत देते हैं। सब कुछ ठीक हो जाएगा, हिम्मत न हारें।
वीरवार को पत्नी हरजीत, बेटा जसमीत, बेटी चरनप्रीत दामाद रुहमीत राम रहीम से मिलने के लिए सुनारिया जेल पहुंचे। उन्होंने मुलाकात के दौरान डेरे में गुरु सतनाम के अवतार दिवस पर चर्चा भी की। परिजनों की बीते सोमवार को वसंत पंचमी के अवकाश के चलते मुलाकात नहीं हो सकी थी।
वहीं सिरसा डेरे में वीरवार को गुरु साह सतनाम का अवतार दिवस था। दूर-दूर से अनुयायी आए हुए थे। माना जा रहा था कि उसके परिजन वीरवार को नहीं आ पाएंगे। इसी बीच 24 जनवरी को अदालत से जेल से प्रवचन की अनुमति न मिलने से निराश राम रहीम से मिलना प्रमुख कारण बना।
जेल प्रशासन से लेकर राम रहीम को उनके परिजनों के आने अनुमान नहीं था। परिवार के लोग 2.30 बजे पहुंचे। उनके आने के बाद राम रहीम से मिलने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। परिवार के लोग एक घंटा 50 मिनट तक परिसर में रहे। इस दौरान उनकी राह रहीम से 20 मिनट मुलाकात हुई।