जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक मकान की छत ढालते समय छह मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस को अभी किसी ने मामले की तहरीर नहीं दी है। घटना कोतवाली नगर के तिलक नगर मुहल्ले में मंगलवार को तब हुई जब मिक्सर मशीन बिजली की लाइन में टच कर गई।
स्लैब डालते समय हुआ हादसा: त्रिपुला पावर हाउस के मुंशीगंज फीडर की लाइन उक्त मुहल्ले के रामविलास नगर के पास से गुजरी है। यहां पर एक मकान की स्लैब डाली जानी थी। इसके लिए डीह के मोहगवां से करीब 12 मजदूर मिक्सर मशीन लेकर काम करने आये थे। जिस मकान में स्लैब डाली जानी थी, वहां से इसी फीडर की लाइन गुजरी थी। इसके तार ढीले थे और छत के ऊपर झूल रहे थे। काम करने के बाद मशीन खड़ी करते समय वह तारों की चपेट में आ गई। इससे मोहगवां के ही बबलू, लल्लू, राम सुमेर समेत छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

एसडीओ, टाउन द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि राम विलास नगर में घटना हुई है। जिस लाइन से हादसा हुआ वह मुंशीगंज फीडर की 11 हजार लाइन है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features