गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सेवा निवृत्त फौजी को एक दर्जन ग्रामींणों ने गांव की रंजिश में जमकर पीटा। वह यहीं नहीं रुके, अधेड़ की पिटाई कर उसके कपड़े पकड़ सड़क पर घसीटते गदागंज की ओर लेकर गए। वहां सामने से आ रहे पीआरवी के सिपाहियों को देख सभी हमलावर भाग निकले। सिपाहियों ने आनन फानन उसे सीएचसी गौरा पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। 
यह है मामला
मामला गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे लोधन वह पयागपुर गांव का है। यहां के युवाओं के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था , जिसको लेकर दोनो गांवों में तनातनी का महौल था, मंगलवार को राजेंद्र सिंह अपने निजी कार्य से गदागंज बाजार जा रहे थे, आरोप है कि तभी पूरे लोधन गांव के निकट पूरे फजरअली का पुरवा निवासी एक दर्जन हमलावर राजेंद्र सिंह को रोक कर गाली देने लगे। आरोप है की सेवानिवृत्त फौजी राजेंद्र सिंह ने भी गाली गलौज की जिसपर हमलावरों ने लाठी डंडों से मारपीट करने लगे, पिटाई कर पीडित राजेंद्र सिंह के कपड़ों को पकड़ कर सड़क पर घसीटते हुए थाने ले जाने लगे। तभी स्थानीय लोगों की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन को देख आरोपी मौके से भाग निकले। गदागंज थाना प्रभारी अजीत विद्यार्थी ने बताया कि उक्त प्रकरण में 13 लोगों के विरुद्ध मारपीट की घाराओं में मुकदमा दर्ज कर शान्ति भंग में जेल भेज दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features