अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में समुद्र संबंधी विवादों का जिक्र करते हुए हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन को ‘‘विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत’’ बताया.
उन्होंने कहा कि जब चीन उस जल क्षेत्र पर दावा ठोंकता है जिस पर दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के राष्ट्र भी दावा जताते हैं तो फिर इस संगठन के सदस्य वियतनाम, मलेशिया और फिलीपीन कितने रक्षात्मक हो पाएंगे.
हैरिस ने कहा, ‘‘मेरे मुताबिक हिंद प्रशांत में चीन एक विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत है.’’
हैरिस ने नई दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, जापान के एडमिरल कत्सुतोशी कवानो और ऑस्ट्रेलिया के नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल टिम बारेट के साथ रायसीना वार्ता में एक पैनल चर्चा के दौरान यह कहा.