राशिद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने विश्व कप क्वाफाइर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 5 विकेट से मात देकर विश्व कप अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। सुपर सिक्स के इस मुकाबले में यूएई ने अफगानिस्तान के सामने 178 का लक्ष्य रखा था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसकी आधी टीम महज 54 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन ओपनर गुलबादीन नायब (नाबाद 74) और सातवें नंबर पर आए नजीबुल्लाह (नाबाद 63) के अर्धशतक के बदौलत किसी तरह इस मैच को जीतने में कामयाब रही। इन दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 124 रन की नाबाद साझेदारी की।
इससे पहले युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने 41 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यूएई की पूरी टीम 43वें ओवर में 177 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मैच में राशिद के अलावा दौलत जादरान ने 45 रन देकर तीन विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में यूएई की यह लगातार तीसरी हार रही और इसी के साथ वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का उसका सपना टूट गया।
Rashid Khan was at his destructive best in Afghanistan's crucial #CWC19 victory over UAE today, taking a fourth ODI five-wicket haul. pic.twitter.com/sQMSrFk6QV
— ICC (@ICC) March 20, 2018