वृष-  समय अप्रत्याशित बना हुआ है. परिजनों की अनदेखी न करें. बड़ों का सानिध्य बनाए रखेंयारी से आगे बढ़ें रुटीन कारोबारी गतिविधियों पर फोकस बनाए रखें. कामकाज में जल्दबाजी न दिखाएं. धैर्य से आगे बढ़ते रहें. करीबी सहयोगी होंगे. आय सामान्य रहेगी.
मिथुन- मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत में सुधार होगा. विवाद हल होंगे. .धन लाभ- कार्य व्यापार में सबको साथ लेकर चलेंगे. लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे. साझीदारी के प्रयास फलेंगे. जरूरी कार्यों को आज ही पूरा करें. समय प्रबंधन रखें.
कर्क– पुराने मित्र से मुलाकात होगी. धन प्राप्त होगा. भाई को लाभ होने का योग है . धन लाभ- पेशेवर मामलों में बेहतर रहेंगे. कामकाजी संबंधों का लाभ उठाएंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. व्यस्तता बढ़ेगी. निवेश पर विचार करेंगे.
सिंह– यात्रा के लिए तैयार रहें. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन की समस्या हल होगी.प्रभावशाली समय श्रेष्ठ प्रदर्शन में सहायक है. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. बड़ों का आशीष और सानिध्य पाएंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. लक्ष्यों को हासिल करेंगे. प्रियजनों से शुभ समाचार मिल सकता है. प्रेम तेजी से आगे बढ़ेगे. करियर कारोबार में सफलता बढ़ेगी.
कन्या– स्थान परिवर्तन के योग हैं. धन लाभ की स्थिति है. खान-पान का ध्यान रखें.अनुशासन से कार्य करते रहेंगे. जिद और जल्दबाजी से बचें. आर्थिक मामले बेहतर होंगे. मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. भवन वाहन में रुचि लेंगे.
तुला– साख सम्मान में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. मामले लंबित न रखें. लाभ और प्रभाव दोनों को बल मिलेगा. नवाचार बढ़ेगा.
वृश्चिक– संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. पैतृक कार्याें में आगे रहेंगे. भाग्य पक्ष सहयोगी रहेगा. शानोशौकत से रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी.
धनु– आर्थिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. रुके हुए कार्य बनेंगे. भाग्य वर्धक समय है. अप्रत्याशित लाभ बना सकता है. कामकाज में बेहतर रहेंगे. लक्ष्य पूरा करने में सफल होंगे.
मकर– आर्थिक मामलों में संतुलन बनाए रखें. समय धैर्यपूर्वक आगे बढ़ने वाला है. प्रबंधन प्रशासन सहयोगी रहेगा. अवसरों की अधिकता बनी रहेगी.स्मार्ट डिले की नीति रखें.
कुंभ– लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. कारोबार से जुड़े मामले बनेंगे. जिम्मेदारियां को निभाएंगे. विस्तार योजनाएं गति लेंगी.आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. पेशेवरता को महत्व देंगे.
मीन– लंबित मामलों में सक्रियता आएगी. करियर कारोबार में इच्छित सफलता अर्जित करेंगे. संबंधों का सम्मान रखेंगे. योजनागत कार्य बेहतर रहेंगे. तेजी से काम लें.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					