देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पर कई राजीतिक दिग्गजों ने शिरकत की है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे।
…जब संसद में मनमोहन-सोनिया के बीच में बैठे आडवाणी
राजघाट पर बापू की पुण्यतिथि पर प्रार्थना गाई गयीं।
महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
उप-राष्ट्रपति वेकैंया नायडु ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाध्यक्षों ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी गांधी स्मृति पर पहुंचे और उन्होंने गांधी जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही गांधी जी के सबसे खास साबरमती आश्रम में भी गांधी जी की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features