संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती सांसद और पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई. अहमद की देर रात मौत हो गई। बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अचानक अहमद की तबीयत बिगड़ने लगी। थोड़ी देर तक बेचैनी महसूस करने के बाद वह बेहोश हो गए। स्थिति की जानकारी मिलते ही वाच एंड वार्ड वाले उन्हें सदन से बाहर लाए और स्थानीय डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक चिकित्सा की। हालांकि स्थिति में सुधार न आते देख उन्हें तत्काल आरएमएल अस्पताल पहुंचाया गया था।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features