राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बमोरी पहुंचे और तेंदूपत्ता संग्राहक और असंगठित श्रमिक कल्याण सम्मेलन की शुरुआत की। राष्ट्रपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ मध्यप्रदेश का दौरा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तेंदूपत्ता संग्रहण भी कुशलता का कार्य है। आदिवासी भाइयों से अच्छा कौन समझ सकता है कि जंगल ही उनका पालक और रक्षक है।’ राष्ट्रपति ने अपने भाषण में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों और मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘हमने गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। कोई भी मजदूर बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। हर एक गरीब के पास रहने के लिए जमीन का टुकड़ा होगा।’
इसके बाद राष्ट्रपति पीजी कॉलेज के समीप श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेल स्टेडियम में नगर पालिका द्वारा आयोजित मिनी स्मार्ट सिटी का शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
एयरोड्रम से कार्यक्रम स्थलों के अलावा बेरीकेड्स लगाकर विभिन्न् मार्गों का यातायात भी रोक दिया गया है। सुरक्षा इंतजामों पर एक दिन पहले ही अमल शुरू हो गया, जहां जेल रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features