बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे। अमौसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नईक और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने उनका स्वागत किया।आज खत्म होगा (TET) के 9.76 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार, आज रिजल्ट होगा घोषित
यहां से वह रिसालदार पार्क स्थित बौद्ध विहार पहुंचे जहां उन्होंने बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले महान महान व्यक्तित्व की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
राष्ट्रपति के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बताया कि बौद्ध भिक्षु भदंते प्रज्ञानंद के क्रियान्वयन के लिए अब 17 दिसंबर को यात्रा निकाली जाएगी।
यहां से वह बाबा साहेब भीमवार अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए।