विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. मीरा कुमार अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से प्रचार की शुरुआत करेंगी. मीरा कुमार ने बुधवार को ही सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत 17 विपक्षी पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था.

गांधी की विचारधारा, देश की विचारधारा
मीरा कुमार ने नामांकन भरने के बाद आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग एक सच्ची विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, हम महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. मीरा कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा ही इस देश की सच्ची विचारधारा है. गौरतलब है कि समूचा विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव के बहाने सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता दिखाना चाहता है. हालांकि इस एकता के बाद भी बुधवार को मीरा कुमार के नामांकन में मायावती, लालू यादव जैसे बड़े चेहरे गायब दिखे.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 89 सदस्य हैं, जिनमें 87 निर्वाचित और दो मनोनीत हैं जो देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं. राज्य में 10 सांसद भी हैं जिनमें छह लोकसभा और चार राज्यसभा के सदस्य हैं. अभी विपक्षी कांग्रेस और नेशनल कॉंफ्रेंस के एक-एक सांसद हैं, जबकि अनंतनाग लोकसभा सीट खाली है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features