राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करेगी। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। आप का कहना है कि मीरा कुमार ने संयोजक अरविंद केजरीवाल से फोन पर समर्थन मांगा था। हालांकि, पार्टी का मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव पर कोई रणनीति दलगत भावना के दायरे में रहकर नहीं तैयार करनी चाहिए। सरकार ने दिए बैंकों को निर्देश, अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे PM आवास योजना का फायदा…
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि इस पद के लिए वोट देने की नौबत ही नहीं आनी थी। आपसी सहमति के आधार पर सभी दलों को मिलकर एक उपयुक्त शख्सियत को इस पद पर बिठाना चाहिए था। लेकिन सत्ता पक्ष व विपक्ष इस मसले पर एकमत नहीं हो सका।
ऐसे में आप विपक्ष के उम्मीदवार के साथ खड़ा है। पार्टी का कहना है कि इससे पहले मीरा कुमार ने अरविंद केजरीवाल को फोन किया था। उन्होंने आप के समर्थन की अपील भी की थी।