अकाली दल के सीनियर विधायक और पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा और लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का वोट खारिज हो गया है.
दरअसल परमिंदर सिंह ढींडसा ने निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि गलती से उनका पेन बैलेट पेपर पर मीरा कुमार के नाम पर गिर गया और मीरा कुमार के नाम के आगे टिक जैसा निशान बन गया. इसके बाद परमिंदर सिंह ढींडसा ने निर्वाचन अधिकारी से एक नया बैलट पेपर मांगा लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें बैलेट पेपर देने से इंकार कर दिया और उनका वोट खारिज कर दिया गया.
वहीं सिमरजीत सिंह बैंस ने बैलेट पेपर को बिना कवर किए वहां पर मौजूद निर्वाचन अधिकारी और अन्य स्टाफ को दिखा दिया. इस वजह से वहां मौजूद स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों को ये पता लग गया कि सिमरजीत सिंह बैंस ने अपना वोट किस उम्मीदवार को दिया है. इस वजह से निर्वाचन अधिकारी ने तुरंत सिमरजीत सिंह बैंस के वोट को भी रद्द कर दिया.