
वहीं इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव और मुलायम के बीच एक बार फिर टकराव हो सकता है।
मुलायम ने एनडीए को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आश्वस्त किया है कि वह उनकी ओर से नामित किए गए कैंडिडेट को समर्थन देंगे। उन्होंने आगे कहा कि बसर्ते नामित किया गया कैंडिडेट सभी को स्वीकार होना चाहिए साथ ही वह कट्टर भगवा धारी छवि वाला न हों।
बताते चले कि बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिले। जिसके बाद मुलायम ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features