अभी अभी: कंगना रनौत के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, नाजुक हालात में तुंरत अस्पताल में कराया भर्ती…
रामनाथ कोविंद की जीत को लेकर कानपुर के झींझक अभी से उनके घर पर भीड़ जुटना शुरू हो गई है। सभी जश्न की तैयारियों में लगे हैं। लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है।
काउंटिंग का दौर शुरू भी नहीं हुआ था कि उससे पहले ही कोविंद के निवास पर जुटी भीड़ एक-दूसरे का मुंह मीठा कराती नजर आई।बता दें, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार 17 जुलाई को वोट डाले गए थे।
वोटों की गिनती गुरुवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। 32 राज्यों में हुए मतदान की मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद भवन में पहुंच चुकी हैं। वोटों की गिनती का इंतज़ाम संसद भवन के उसी 62 नंबर हॉल में किया गया है।
लड़का करता रहा लड़की के कपड़े फाडकर लड़की को शर्मसार, तमाशा देखते रहे लोग…
सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाएगी। इसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों को अल्फाबेट के आधारपर खोला जाएगा। वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी। आठ चरणों वाली मतगणना प्रकिया के दोपहर तक खत्म होने की उम्मीद है। इसके बाद चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर नतीजों का औपचारिक ऐलान करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में वोट डालने का अधिकार देश के अलग-अलग राज्यों के 4120 विधायकों और 776 सांसदों को था। जिनमें करीब 99 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इन सभी वोटों की गिनती आज होनी है।