राष्ट्रपति की जंग में पानीपत के हरियाणा के समालखा खंड के गांव खोजकीपुर निवासी पूर्व सैनिक ने भी शामिल होने का एलान कर दिया है। पूर्व सैनिक मदन लाल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 28 जून को नामांकन करने का दावा किया है। बदरीनाथ ब्लास्ट: जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा.. जानिए..
पूर्व सैनिक मदनलाल शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया। उन्होंने बताया कि वे राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं। इसके लिए सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि सांसद राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका समर्थन करें तो वे आवेदन करने सकेंगे।
कहा कि राष्ट्रपति देश की तीनों सेनाओं का प्रमुख होते हैं और अगर एक सैनिक इस संवैधानिक पद पर पहुंचता है तो यह देश के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने दावा किया कि वे इस पद पर बैठ जाते हैं तो देश को झुकाने वाला कोई नहीं होगा।