लखनऊ , 6 अक्टूबर। हजरतगंज के श्रीराम टावर में स्थित वीवो नाम की चाइनीज मोबाइल कम्पनी के अधिकारी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में राष्ट्रीय ध्वज उतार कर चाइनीज झण्डे लगाने की एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस एफआईआर को रायबरेली रोड निवासी डाक्टर राजीव ने आनलाइन शिकायत कर दर्ज कराया है। बताया जाता है कि हजरतगंज के श्रीराम टावर में वीवो कम्पनी का शोरूम है। तीन दिन पहले इस कम्पनी के एक चाइनीज अधिकारी ने शोरूम में लगे भारतीय ध्वज को उतरवा कर वहां पर चाइनीज झण्डे लगवा दिये। इस पूरे घटनाक्रम का कुछ लोगों वीडियो भी रिकार्ड किया। इस बात को लेकर जब स्थानीय दुकानदारों को पता चला तो वहां विरोध शुरू हो गया। विरोध को देखते हुए चाइनीज झण्डे को उतार दिया गया। इस बीच रायबरेली रोड के रहने वाले डाक्टर राजीव ने इस संबंध में यूपी पुलिस की आनलाइन शिकायत वेबसाइट पर इस बात की शिकायत की। मामले की गंभीरत को देखते हुए इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में वीवो कम्पनी के चाइनीज अधिकारी के खिलाफ राष्टï्रीय ध्वज के अपमान की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इस मामले की विवेचना दारोगा इंद्रेश कुमार को दी गयी है। वीवो एक प्रतिष्ठिïत चाइनीज कम्पनी है जो स्मार्टफोन बनाती है। इस कम्पनी ने भारतीय बाजार में भी अपने कई मोबाइल फोन उतारे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features