पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा की है। सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव के लिए उन्होंने ‘कड़ी मेहनत’ की है और आशा है कि पार्टी (कांग्रेस) विजयी होगी।
अभी-अभी: CM योगी ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- बदमाश जेल में जाएगा या यमराज के पास
दरअसल सिंह सेंट टेरेसा कॉलेज एर्नाकुलम में आयोजित एक सोमिनार में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान कांग्रेस की ‘हिमाचल प्रदेश और भाजपा शासित गुजरात जीतने की संभावना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैं उनकी जीत की आशा करता हूं। लेकिन राजनीति में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, कोई नहीं जानता, हर कोई सिर्फ अपना प्रयास जारी रख सकता है। राजनीति एक अप्रत्याशित व्यवसाय है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features