गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर दर्शन को भाजपाने चुनावी हथकंडा करार दिया है। इसके जवाब में राहुल गांधी ने पाटन की एक जनसभा में कहा, ‘मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में यकीन करता हूं।
भाजपा जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में विश्वास करता हूं।’ राहुल ने सोमवार देर रात बनासकांठा जिले के अंबाजी में प्रसिद्ध अंबादेवी मंदिर में भी दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
इससे पहले राहुल गुजरात पहुंचते ही सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर गए थे। इसके बाद ही वह भाजपा के निशाने पर आ गए थे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेंदर यादव ने सोमवार को राहुल के हालिया मंदिर दौरे पर कहा था कि यह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनावी स्टंट है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के स्टार प्रचारक इन दिनों मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप यह अच्छा कदम है। हालांकि किसी व्यक्ति को स्वाभाविक रूप से भी ऐसा करना चाहिए, न कि सिर्फ चुनाव के दौरान।’