कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस बार राहुल गांधी ने केंद्रीय सरकार की जनधन योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पीएम मोदी की जनधन योजना जनधन लूट योजना है। उन्होंने इसे पीएम मोदी सरकार का एक और स्कैम बताया है।
वहीं उन्होंने कहा कि नीरव मोदी की तरह देश में एक और घोटाला हो गया है। 390 करोड़ रुपये के इस घोटाले में दिल्ली का एक ज्वेलर शामिल है। उन्होंने कहा कि यह भी नीरव मोदी और माल्या की तरह गायब हो गया।
बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के एक हीरा निर्यातक के खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। 389.85 करोड़ रुपये का यह कर्ज घोटाला ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) में हुआ है। सीबीआई ने कथित धोखाधड़ी के इस मामले में द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features