अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे कहने पर पीएम मोदी ने किसानों के कर्ज खत्म करने की बात की है। इसके बाद अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नकल उतारी। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे।

अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बनाया निशाना
राहुल ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर हमने पीएम से मुलाकात की। मैं एक तरफ बैठा था दूसरी तरफ मोदीजी बैठे थे। मैंने कहा- मोदीजी किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कुछ कीजिए। इसके बाद मोदी जी ने क्या किया ये देखिए (यहीं राहुल ने 10 सेकंड तक मोदी की एक्टिंग की)। रैली में राहुल 10 सेकंड तक चुप रहे और फिर कहा- ये था मोदी जी का रिएक्शन। रैली में मौजूद लोग खूब हंसे।
कर्ज माफ करने के लिए सीएम बनना जरूरी नहीं
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा- मोदी जी कहते हैं कि बीजेपी में यूपी की सरकार बनेगी तो सरकार कर्ज माफ कर देगी। पर मनमोहन सिंह जी ने जब कर्ज माफ किया था तो वे किसी राज्य के सीएम नहीं थे, पीएम थे। मोदी जी पीएम हैं, उन्हें किसानों का कर्ज माफ करने के लिए किसी राज्य का सीएम बनने की जरूरत नहीं है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features