जालौन। देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को चोर समझते हैं, इसलिए उनका कर्ज माफ नहीं किया और बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया।
राहुल ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पद्मशाह बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई। इसके बाद उनके रोड शो में उनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी रहे, जिन्हें राहुल ने ‘वादा करने और सेल्फी लेने की मशीन’ करार दिया। रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के किसानों को चोर समझते हैं। वह किसानों का तो छोटा-छोटा का कर्ज भी माफ नहीं करते, जबकि देश के सभी बड़े पूंजीपति करोड़ों रुपये डकारने के बाद भी प्रधानमंत्री के करीब ही बैठे दिखते हैं।