रिकवरी रेट दे रहे बेहतर संकेत, संक्रमण के नए मामलों से अधिक है स्वस्थ होने वालों की संख्या

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 12 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए और इस दौरान 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है लेकिन संक्रमण से स्वस्थ होने वाले आंकड़ों से थोड़ी निश्चिंतता के संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 12 हजार 4 सौ 8 संक्रमण के मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 15 हजार 8 सौ 53 है जो इस बात का संकेत है कि वैक्सीन के आने के बाद महामारी पर धीरे धीरे काबू हो रहा है।

इसके बाद अब तक देश में कुल कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 8 लाख 2 हजार 5 सौ 91 हो गई। वहीं मरने वालों का कुुुल आंकड़ा 1 लाख 54 हजार 8 सौ 23 हो गई है। वर्तमान में देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 1 लाख 51 हजार 4 सौ 60 है वहीं अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 4 लाख 96 हजार 3 सौ 8 है।

50 लाख के करीब वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा

16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब तक कुल 49 लाख 59 हजार 4 सौ 45 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए कुल 19 करोड़ 99 लाख 31 हजार 7 सौ 95 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 7 लाख 15 हजार 7 सौ 76 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश की संक्रमित राजधानी दिल्ली पर एक नजर:

मंत्रालय के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 158 नए मामले आए जबकि 165 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और  7 संक्रमितों की मौतें दर्ज़ की गई हैं। वर्तमान में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 1194 है। अब तक राजधानी में कुल संक्रमण के मामले 6 लाख 35 हजार 6 सौ 39 है वहीं संक्रमण से स्वस्थ वालों का आंकड़ा 6 लाख 23 हजार 5 सौ 74 है। अब तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 10 हजार 8 सौ 71 है।

यूं पहुंचा 1 करोड़ के पार

7 अगस्त 2020 को भारत के कोविड-19 मामलों का आकड़ा 7 लाख के पार चला गया वहीं 23 अगस्त को 30 लाख से अधिक, 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक और 16 सितंबर को संक्रमण के आंकड़ों ने 50 लाख को पार कर लिया। 28 सितंबर को कोरोना मामलों ने देश के ग्राफ को 60 लाख से अधिक बढ़ा दिया और 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख के पार वहीं 29 अक्टूबर को यह आंकड़ा 80 लाख से अधिक हो गया था। 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com