रिपोर्टर के आपत्तिजनक सवाल पर भड़की विद्या बालन, दिया ऐसा करार जवाब...

रिपोर्टर के आपत्तिजनक सवाल पर भड़की विद्या बालन, दिया ऐसा करार जवाब…

विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का प्रमोशन करने में बिजी हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान विद्या ने एक रिपोर्टर को जमकर हड़काया। उस रिपोर्टर ने विद्या की बॉडी को लेकर एक सवाल पूछ लिया था। दरअसल, एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रिपोर्टर ने विद्या से कहा, ‘क्या आप अब सिर्फ महिलाओं पर आधारित फिल्में करेंगी या अपना वजन कम करने पर भी ध्यान देंगी।’ ये सुनकर विद्या विद्या हैरान रह गईं। रिपोर्टर के आपत्तिजनक सवाल पर भड़की विद्या बालन, दिया ऐसा करार जवाब...‘पद्मावती’ को प्रोटेक्शन तो ‘न्यूड’ का रिजेक्शन क्यों?- डायरेक्टर रवि जाधव

विद्या ने गुस्से में बोला, ‘मैं जो कर रही हूं उससे बहुत खुश हूं। अगर आप लोग अपना नजरिया बदलेंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी।’ जब भी विद्या से बॉडी शेमिंग पर बात होती है तो हर बार वो गजब का जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर देती हैं।हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विद्या ने कहा था, ‘मैं बचपन में बहुत मोटी थी और खुश थी। मुझे लगता है मैं सुंदर थी। मैं घर पर बहुत एंज्वॉय करती थी। लेकिन जब मैं घर से बाहर निकलती थी तो लोग मुझसे कहते थे कि मुझे अपना वजन कम कर लेना चाहिए।’

विद्या ने आगे कहा था, ‘जब मैं बड़ी हुई तो लोगों का अटेंशन ना मिलने पर परेशान होती थी। क्योंकि मैं मोटी थी। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं वैसी नहीं हूं जो कोई भी लड़का मुझे अटेंशन दे। इसके बाद मैंने अपना वजन कम करना शुरू किया। मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से रिजेक्‍शन बर्दाश्त किए। एक लंबे समय के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि ये सब कभी खत्म नहीं होने वाला है।’
 

‘एक्ट्रेस बनने के बाद बहुत बार मुझे रोल के हिसाब से अपना वजन कम करना पड़ा। मैं पागलों की तरह अपनी बॉडी पर काम करती थी। लेकिन कुछ समय बाद मैं फिर से वेट गेन कर लेती क्योंकि मेरा बॉडी स्ट्रक्चर ही ऐसा है। मैं अपनी बॉडी के साथ खुश हूं। लोग तो बॉडी के बारे में कुछ ना कुछ बोलते रहेंगे। उनकी सोच कभी नहीं बदलेगी।’
 

‘उनके हिसाब से मैं फिट नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मैं फिट हूं। मैं सच से भागना नहीं चाहती। मैं इसी के साथ जीना चाहती हूं। लोग तो रिजेक्ट करते रहेंगे। मैं अब उनके हिसाब से नहीं चल सकती।’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com