- साथ काम करने वाले युवक पर लगा आरोप
- रुपये व शैक्षिक प्रमाण पत्र हड़पने का भी आरोप
- पीडि़त युवमी ने आशियाना थाने में दर्ज करायी एफआईआर
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
एक रियल स्टेट कम्पनी में काम करने वाली युवती के साथ उसके ही एक सहयोगी ने अपने घर पर दुराचार किया। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय तक टरकाये रखा। यहां तक कि आरोपी ने युवती के रुपये व शैक्षिक प्रमाण पत्र भी छीन लिये। पीडि़त युवती ने इस संबंध में अब आशियाना थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। जौनपुर जनपद की रहने वाली एक युवती आलमबाग के सुजानपुर इलाके में रहती है और एक रियल स्टेट कम्पनी में काम करती है। युवती का आरोप है कि उसकी कम्पनी में आशियाना के भदरूख निवासी नवीन नाम का एक युवक भी काम करता है। कम्पनी में काम करते हुए युवती व नवीन की अच्छी जान पहचान हो गयी। युवती का कहना है कि एक दिन नवीन उसको अपने घर बुलाकर ले गया। उस वक्त नवीन के घर पर कोई मौजूद नहीं था। रात को खाना खाने के बाद युवती ने नवीन से घर छोडऩे की बात कही तो नवीन ने उसके साथ जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। युवती ने
नवीन की इस हरकत का काफी विरोध किया तो उसकी एक नहीं चली और नवीन ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना के बाद युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करने की हिम्मत जुटाई पर आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर उलझ दिया। युवती का आरोप है कि नवीन ने इस बीच उसके 85 हजार रुपये व शैक्षिक प्रमाण पत्र भी धोखे से ले लिया। युवती शादी की आस में कई दिनों तक चुप रही पर नवीन अंत में अपनी बात से मुकर गया। थक हार कर पीडि़त युवती ने मंगलवार को आशियाना पुलिस से इस मामले की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आशियाना पुलिस ने इस मामले में दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कर ली। फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के सिवा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features