नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें उन्हें कई सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी ने लोकल कॉल से लेकर आईएसडी कॉल तक प्लान्स लॉन्च किए हैं।
आज हम आपको जिओ के दो प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए यूजर 1जीबी डाटा के बाद भी 4जीबी स्पीड इस्तेमाल कर पाएगा। आपको बता दें कि हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में यूजर को प्रतिदिन 1जीबी 4जी डाटा मिलता है।
जिसके बाद इंटरनेट की स्पीड अपने आप ही 128 केबीपीएस हो जाती है। ऐसे में ये प्लान यूजर्स को 1जीबी के बाद भी 4जी डाटा इस्तेमाल करने के लिए मदद करेंगे।
वॉट्सऐप पर अगर आए यह मैसेज तो तुरंत फोन बंद कर दें
जिओ के प्लान्स:
पहला प्लान: इस प्लान की कीमत 51 रुपये है। जिसके तहत यूजर को 24 घंटों के लिए 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह प्लान रात 12 बजे खत्म नहीं किया जाएगा। यूजर ने जितने बजे रिचार्ज कराया होगा उसके 24 घंटे बाद ही पैक की वैधता खत्म होगी।
दूसरा प्लान: इस प्लान की कीमत 301 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए 6जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।
कल से इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप…
जिओ के टैरिफ प्लान:
19 रुपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डाटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)
51 रुपये – 1 जीबी 4G डाटा
999 रुपये में 10 जीबी डाटा- रात में अनलिमिटेड 4G
1499 रुपये में 20 जीबी डाटा- रात में अनलिमिटेड 4G
2499 रुपये में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटेड 4G
कैसे कराएं रिचार्ज?
इसके लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Myjio एप में जाना होगा। जिओ आईडी से एप लॉग इन करने के बाद रिचार्ज ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको browse plan सेक्शन में बूस्टर टैब मिलेगा। यहां से आप अपना प्लान चुन सकते हैं। इसके बाद JioMoney या किसी भी बैंकिंग एप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।