रिलायंस जियो किसी भी सूरत में अपने ग्राहकों को किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास जाने देना नहीं चाहता है। धन धना धन से ग्राहकों को रिझाने के बाद जियो ने माय वाउचर प्लान लॉन्च किया है। यह पहला ऐसा प्लान है जिसे किसी भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने पेश किया है।
क्या है जियो माय वाउचर प्लान और यूजर्स को क्या होंगे फायदे ?
jio
जियो माय वाउचर प्लान के तहत यूजर्स किसी भी रिचार्ज वाउचर को अभी खरीद सकते हैं और बाद में यूज कर सकते हैं। दरअसल माय जियो ऐप में दो नए रिचार्ज खरीदने का ऑप्शन दिख रहा है। पहला रिचार्ज 309 रुपये का है और दूसरा 509 रुपये का है।
इस प्लान का फ़ायदा ये है कि जब आपके पास पैसे हों उस समय आप रिचार्ज वाउचर को खरीद सकते हैं और बाद में कभी भी एक्टिव कर सकते हैं या फिर दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।
बता दें कि देश में आज तक किसी टेलीकॉम कंपनी ने ऐसा प्लान पेश नहीं किया है, क्योंकि अभी देश की तमाम कंपनियों के सिम कार्ड पर आप जैसे ही कोई दूसरा वाउचर रिचार्ज कराते हैं तो पहले वाला प्लान खत्म हो जाता है।
जियो के साथ ऐसा नहीं है, हालांकि कंपनी ने इस प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माय वाउचर का विकल्प माय जियो ऐप में आ रहा है।