रिलायंस डिजिटल ने गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर दिए रोमांचक ऑफर

रिलायंस डिजिटल ने गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोमांचक ऑफर और छूट दे रही है। ये सेल 13 अगस्त से शुरू हुई थी और आज 16 अगस्त को खत्म होने वाली है। जानिए ऑफर्स:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) ने गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोमांचक ऑफर और छूट दे रही है। ये सेल 13 अगस्त से शुरू हुई थी और आज 16 अगस्त को खत्म होने वाली है। अगर आप कोई स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो इस सेल का फायदा उठाने का आपके पास आज आखिरी मौका है। रिलायंस डिजिटल बड़े एप्लायंसेज पर 50% तक की छूट देने का दावा कर रहा है। टेलीविज़न पर 25,000 की इंस्टेंट छूट, स्मार्टवॉच पर 80% तक की छूट, छोटे एप्लायंसेज पर 80% तक की छूट दी जा रही है।

इसके साथ ही खरीदार कई बड़े बैंकों के कार्ड का उपयोग करके की गई खरीदारी पर 10% तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें हर खरीदारी के साथ 10% इंस्टेंट डिस्काउंट वाउचर भी मिलेगा जो अगली खरीदारी पर रिडीम करने योग्य होगा। चलिए जानते हैं ऑफर्स से जुड़ी हर एक डिटेल:
Smartphone सेल
रिलायंस डिजिटल सेल में आप 4000 रुपए से भी कम में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सेल में itel A23 Pro को डिस्काउंट के बाद 3,799 रुपए में बेचा जा रहा है। सेल में 10 हजार रुपए से भी कम में कई फोन उपलब्ध हैं, जिसमें Motorola E32s पर 4000 रुपए से ज्यादा की छूट मिल रही है जिसके बाद ये फोन 7,999 रुपए में बेचा जा रहा है। Tecno Spark 8 सेल में 8,599 रुपए में सेल हो रहा है। Redmi 9A Sport फोन 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Smart TV सेल 
रिलायंस की इस सेल में 2 साल की वारंटी के साथ आने वाले 65 इंच के यूएचडी एंड्रॉयड टीवी 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं 2 साल की वारंटी वाले 43 इंच के टीवी की इस सेल में 19,990 रुपये से शुरू हैं। सेल में Oneplus 32 इंच HD Smart LED TV पर 5000 रुपए की छूट पर उपलब्ध है। सैमसंग का 32 इंच टीवी सेल में 7410 रुपए के डिस्काउंट पर मिल रहा है।

iPhone पर छूट
Apple Airpods सेकेंड जेनरेशन 8,490 रुपये में उपलब्ध है। 128GB स्टोरेज वाला लेटेस्टApple iPhone 13 इस सेल में 65,500 रुपये की रियायती कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह, 64GB स्टोरेज वाले Apple iPhone 12 और 128GB स्टोरेज वाले iPhone 11 को क्रमशः ₹53,300 और ₹47,900 में खरीदा जा सकता है।

लैपटॉप और होम एप्लायंसेज पर छूट
रिलायंस डिजिटल सेल में इंटेल कोर आई3, 8 जीबी रैम और 512 एसएसडी स्टोरेज से लैस एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप 43,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। अन्य ऑफर्स में ₹1295 की ईएमआई और रिलायंस जियो की ओर से 100GB मुफ्त डेटा शामिल है।

आसुस का 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाला गेमिंग लैपटॉप सिर्फ ₹4,666 की ईएमआई पर ₹55,990 में उपलब्ध है। सभी खरीदारों को निश्चित उपहार मिलेंगे और कुछ भाग्यशाली विजेताओं को कार, बाइक, टीवी, फोन जीतने का मौका मिलेगा। सेल में रेफ्रिजरेटर, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट और मिनी बार सहित प्रोडक्ट शामिल हैं जिन पर रोमांचक उपहार मिलेंगे। सेल में 2 साल की वारंटी वाली फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन 18,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com