नई दिल्ली। पहले अपनी सिम के जरिये टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने वाले वाली Reliance Jio अब एक नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है और वो भी सिर्फ 1000 रुपए की कीमत में। इस फोन में जहां लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त मिलेगी वहीं वीडियो कॉलिंग और डिजिटल कंटेट भी मिलेगा।
खबरों के अनुसार यह नया फोन जनवरी 2017 से मार्च 2017 के बीच लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी भारतीय बाजार में मोबाइल फोन की एक नई कैटेगरी बनाने की कोशिश में है जिसके माध्यम से करोड़ों ग्राहकों को आकर्षित कर सके। कंपनी का मानना है कि भले ही बाजार में स्मार्टफोन यूजर्स बढ़े हों लेकिन आज भी फीचर फोन्स मार्केट के 56 प्रतिशत शेयर पर कब्जा किए हुए हैं।
फोन हैक करने पर मिले 1.20 लाख डॉलर
इसके साथ ही टीयर-2 और टीयर-3 शहरों के अनुसार ग्रामीण भारत में आज भी बड़ी संख्या में लोग इन मजबूत और भरोसेमंद फोन्स का उपयोग करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि कई भारतीय मोबाइल कंपनिया मसलन माइक्रोमैक्स और इंटेक्स अब भी इस सेगमेंट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।