इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक में क्लर्क, पीओ भर्ती के लिए अपने नोटिफिकेशन में परिवर्तन किया है। पहले सिर्फ 10,466 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसे अब बढ़ाकर 12,097 कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में सहायक- मल्टीपर्पज तथा ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिसर स्केल II एवं III के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 08 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 28 जून 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक- 28 जून 2021
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की दिनांक: 09 जुलाई 2021
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग की तिथि: 19 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की दिनांक: जुलाई/अगस्त 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की दिनांक: अगस्त 2021
प्रीलिम्स रिजल्ट की दिनांक: सितंबर 2021
मेन्स एग्जाम एडमिट कार्ड की दिनांक: सितंबर 2021
मेन्स एग्जाम की डेट: सितंबर/अक्टूबर 2021
पदों का विवरण:-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) में निकली 12,097 भर्ती का विभाजन कुछ इस तरह किया गया है:
– ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए- 6078 पद
– ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए- 4688 पद
– ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए- 1123 पद
– ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए- 208 पद
आयु सीमा:-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) में आवेदन के लिए 01 जून, 2021 के तक की गणना के मुताबिक आयु सीमा निर्धारित की गई है।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए- 18 वर्ष से 28 वर्ष तक
ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए- 18 वर्ष से 30 वर्ष तक
ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए- 21 वर्ष से 32 वर्ष तक
ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए- 21 वर्ष से 40 वर्ष तक
आवेदन शुल्क:-
सामान्य/OBC/EWS श्रेणी के लिए: 850 रुपये
SC/ ST/PWD श्रेणी के लिए: 175 रुपये
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।