रुझान: कर्नाटक में चला मोदी का जादू, बीजेपी 115 नॉट आउट…

कर्नाटक के अब तक के रुझानों में मोदी का जादू साफ नज़र आ रहा है और देश की सबसे पुरानी पार्टी के हाथ से दक्षिण का ये सूबा भी फिसलता नज़र आ रहा है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस  61, बीजेपी 114, जेडीएस 45 सीटों पर आगे. पल पल की ख़बर के लिए बने रहे है न्यूज़ ट्रैक के साथ. 

कर्नाटक लाइव अपडेट :  
सभी 222 सीटों के लिए मतगणना जारी है 
कांग्रेस  61, बीजेपी 114, जेडीएस 45 सीटों पर आगे
शिमोगा से बीजेपी आगे चल रही है  
बेंगलुरु में बीजेपी आगे चल रही है  
बेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया  
BJP 107 कांग्रेस 67, जेडीएस 45 सीट पर आगे  
अमित शाह से मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु रवाना  
 रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त   
प्रकाश जावड़ेकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की   
धारवाड़ में बीजेपी 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे   
यदगीर में बीजेपी 2, जेडीएस 2 सीट पर आगे   
बिदर में बीजेपी 1, कांग्रेस 3 सीट पर आगे   
मेंगलुरु में कांग्रेस चार, बीजेपी एक सीट पर आगे  
बदामी सीट पर सीएम सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं  
चामुंडेश्वरी सीट पर सिद्धारमैया करीब 7 हजार वोट से पीछे  
चामुंडेश्वरी सीट से जी. टी. देवगौड़ा आगे  
BJP के रेड्डी ब्रदर्स अपनी-अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं  
बेल्लारी से बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी आगे  
BJP के करुणाकर्ण रेड्डी आगे चल रहे हैं  
वरुणा सीट से सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र आगे  
दावणगेरे नॉर्थ से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे आगे  
कर्नाटक चुनाव: मेंगलुरु दक्षिण में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं  
कर्नाटक चुनाव: रुझानों में कांग्रेस 22 सीटों पर आगे  
 कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार आगे चल रहे हैं  
कर्नाटक चुनाव: शिकारीपुरा से बी.एस. येदियुरप्पा आगे  
कर्नाटक चुनाव: मेंगलुरु में कांग्रेस उम्मीदवार आगे  
कर्नाटक चुनाव: बदामी से BJP के श्रीरामुलू आगे  
कर्नाटक चुनाव: रामनगर में कुमारस्वामी आगे 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com