रुद्रपुरः ओलंपिक महासंघ की केंद्रीय टीम ने स्टेडियम का किया दौरा

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आगामी जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां चल रही है। इसी बीच ओलंपिक महासंघ की केंद्रीय जीटीसीसी टीम ने जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम का दौरा किया। यहां एक-एक खेलों के तैयारियों की जमीन हकीकत से कमेटी रूबरू हुई। साइकिलिंग ट्रैक, मल्टी परपज हॉल के निर्माण और गुणवत्ता को लेकर कमेटी ने कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब की है।

ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के साथ गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी आदि अधिकारियों ने बीते रविवार को  मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। यहां पहुंची  केंद्रीय टीम ने  सबसे पहले मल्टीपरपज हाॅल में होने वाले हैंडबॉल और बास्केटबॉल की तैयारियों को देखा। इस दौरान कमेटी ने यहां लाइटिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइट ऐसी लगाई जाए जिससे खेल के दौरान खिलाड़ियों के आंख पर सीधी रोशनी न पड़े। इसके बाद कमेटी 23 करोड़ की लागत से बने वेलोड्रम पहुंची। यहां साइकिलिंग ट्रैक का विधिवत परीक्षण किया। कमेटी ने बीते माह हुए स्टेट गेम्स के बारे में भी जाना।

वहीं,डीके सिंह ने बताया कि स्टेट गेम्स कराना राष्ट्रीय खेल के लिए एक सेमीफाइनल ही रहा। बताया कि रुद्रपुर पूरी तरह से राष्ट्रीय खेल के लिए तैयार है। कमेटी की अध्यक्ष सुनैना ने कहा कि राष्ट्रीय खेल का लाभ उत्तराखंड और रुद्रपुर को वेलोड्रम आदि से मिला है। इससे प्रतिभाएं निखरेंगी। बता दें कि इस निरीक्षण के दौरान ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के साथ ओलंपिक महासंघ की (जीटीसीसी) गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य दिग्विजय सिंह, रविंद्र चौधरी मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की आदि भी उपस्थित रहीं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com