ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली में हुए टेंपो-ट्रैवलर हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल कर रहा है। मामले में अभी तक हादसे में घायल हुए लोगों और रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाने वाले कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
वहीं, परिवहन विभाग दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तकनीकी जांच कर रहा है। इधर, हादसे की जांच कर रहे एसडीएम आशीष घिल्डियाल ने बताया कि अभी तक जो प्रमुख तथ्य सामने आए हैं, उसमें हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना पाया गया है।
घायलों ने भी यात्रियों के नींद में होने के साथ चालक को भी झपकी आने की बात कही है। घटनास्थल पर सड़क की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोनिवि रुद्रप्रयाग रिपोर्ट देगा, जबकि वाहन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी परिवहन विभाग द्वारा जुटाई जा रही है।