टीवी की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बॉस लेडी के नाम से अब पहचानी जाती हैं। इन दिनों वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग के लिए केप टाउन में हैं। इस बीच वह प्रशंसकों को खुश करना नहीं भूलती हैं। वह हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए फोटो एवं वीडियो साझा करती रहती हैं। ऐसे में शुक्रवार को रुबीना ने अपनी फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वह ग्रीन गाउन में दिखाई दे रही हैं। जिसे देखकर प्रशंसक उन्हें अपना दिल दे बैठे हैं।
![](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2022/06/RUBINA.png)
रुबीना दिलैक ने बैलेंस बेबी (Balance Baby) ट्रेंड फॉलो किया है, जिसमें उनका लुक एवं अंदाज प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें, रुबीना दिलैक आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो डार्क ग्रीन कलर में लॉन्ग गाउन पहने हुए दिख रही हैं। साथ ही दिलकश पोज दे रही हैं।
वहीं, कुछ सेकेंड बाद वो टीशर्ट एवं टाइट्स पहनकर कार धोते हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि, जैसे ही रुबीना ने वीडियो साझा किया वैसे ही लाइक्स और कमेंट की लाइन लग गई। साथ ही वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए रुबीना ने लिखा कि, ये सब बैलेस की बात है। बता दें, अब तक इस वीडियो को कुछ देर में 66 हजार से ज्यादा लाइक्स एवं एक हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है।