लॉयन न्यूज। हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एम्बर रोस हाल ही में परेशानी में फंस गई। उनके घर एक चोर आया चार घंटे तक बैठा रहा और बाद में चला गया। उस चोर की मंशा क्या थी पता नहीं लेकिन एम्बर को राहत सिर्फ इस बात से मिली की घर से कुछ गायब नहीं था।
कंडोम पहनने से पहले आपके लिए ये जानना हैं जरूरी….
बता दें कि घटना मंगलवार रात की है और उसी दिन एम्बर मयामी से लौटीं थी। वो और पूरा परिवार थकान मिटाने के लिए गहरी नींद में था। तभी रात में एक अजनबी किचन की खिड़की का शीशा तोड़ कर अंदर घुसा।
यहां आपको ड्राइविंग सिखाने पर कार में मिलेगा Sex का ऑफर, देखें वीडियो
एम्बर , उनकी माँ , बेटा , सहायक और बॉडीगार्ड सब सो रहे थे। किसी को कुछ नहीं पता चला। घुसपैठिया करीब चार घंटे बैठा रहा। सुबह जब एम्बर की आंख खुली तो उन्हें घर की अवस्था कुछ अजीब लगी।
किचन में जा कर देखा तो कांच टूटा हुआ था। सीसीटीवी के फुटेज निकाले तो पता चला, एक आदमी आया था , शीशा तोड़ कर घुसा और काफी देर बाद भाग गया।
बाद में अम्बर ने पुलिस में इत्तला की और बताया जाता है कि घर में घुसने वाला आदमी अपने साथ कुछ भी नहीं ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features