राष्ट्रपति चुनाव के लिए रूस में आज यानी रविवार को मतदान प्रक्रिया जारी है. अगर इन चुनावों में व्लादिमीर पुतिन जीत जाते हैं तो वह चौथी बार देश का राष्ट्रपति पद संभालेंगे. बीबीसी के मुताबिक, रूस के समयानुसार सुबह आठ बजे रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, जबकि मॉस्को में मतदान नौ घंटे बाद शुरू होगा.
देश के पूर्वी क्षेत्रों कामचोतका और चुकोत्का में मतदान सुबह शुरू हुआ. रूस की देश के 11.1 करोड़ नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि देश में राष्ट्रपति कार्यालय छह वर्ष का होता है.
सीएनएन के मुताबिक, चुनावी मैदान में पुतिन के सामने कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं है. उनके सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी एलेक्सी नवालनी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा है. इस दौड़ में पुतिन (65) को स्पष्ट विजेता के तौर पर देखा जा रहा है.
पुतिन अगर इन चुनावों में जीत जाते हैं तो वह चौथी बार देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे. वह पहले ही जोसेफ स्टालिन के बाद सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले नेता बन चुके हैं, इस जीत के बाद वह वर्ष 2024 तक राष्ट्रपति पद पर रहेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features