रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आटा-चावल-नमक से लेकर खाद्य तेलों के भी बढ़ें दाम…

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए करीब एक महीना होने को है। अब जहां पूरी दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा मंडराने लगा है तो वहीं महंगाई की भठ्ठी में आम आदमी तप रहा है। इस युद्ध की वजह से कच्चे तेल के भाव आसमान छूने लगे, जिसका असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर दिखने लगा है। पिछले एक महीने में भारतीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल आया है। खासकर खाद्य तेलों और जिंसों की कीमतों पर।

सूरजमुखी तेल की कीमत में 20 फीसद की उछाल

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 23 फरवरी को भारत में सूरजमुखी तेल (पैक) की औसत कीमत 151.08 रुपये प्रति किलो थी। अब 23 मार्च को सूरजमुखी तेल की कीमत 20.72 फीसद उछलकर 182.38 रुपये पर पहुंच गई। इसकी तरह 148.09 रुपये में एक किलो मिलने वाला सोया ऑयल 9.83 फीसद महंगा होकर 162.64 रुपये पर पहुंच गया।

विदेशों से आने वाले पाम तेल एक महीने में 13.65 फीसद महंगा होकर 151.80 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, मूंगफली तेल में 5.30 और वनस्पति में 9.68 फीसद की वृद्धि हुई है। इन सबके विपरीत इस अवधि में सरसों के तेल में 0.19 फीसद की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

चावल, आटा, गेहूं हुआ महंगा

आम हो या खास। सबकी मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल आटा, चावल और गेहूं के भाव भी रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद बढ़ गए हैं। यहां तक कि नमक भी 1.21 फीसद महंगा हो गया है। इस एक महीने में चावल के रेट में जहां औसतन 2.04 फीसद का इजाफा हुआ है, वहीं गेहूं का आटा 2.17 फीसद महंगा हुआ है। दालों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। 

आवश्यक वस्तुओं की औसत दैनिक खुदरा मूल्य

वस्तुआवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
23 मार्च का मूल्यएक महीना पहलेप्रतिशत परिवर्तन
23/03/202223/02/2022एक महीना
चावल36.5235.792.04
गेहूँ29.1728.651.82
आटा (गेहूं)32.4331.742.17
चना दाल75.375.090.28
तूर / अरहर दाल103.99102.990.97
उड़द दाल106.12106.16-0.04
मूंग दाल102.75102.30.44
मसूर दाल97.6897.540.14
चीनी41.1641.2-0.1
दूध @50.650.8-0.39
मूंगफली तेल (पैक)183.06173.855.3
सरसों तेल (पैक)189.79189.430.19
वनस्पति (पैक)154.83141.179.68
सोया तेल (पैक)162.64148.099.83
सूरजमुखी तेल (पैक)182.38151.0820.72
पाम तेल (पैक)151.8133.5713.65
गुड़48.1948.98-1.61
खुली चाय283.48282.420.38
नमक पैक *19.218.971.21
आलू21.0620.791.3
प्याज30.4636.29-16.07
टमाटर23.6825.8-8.22

प्याज-टमाटर पोछ रहे आंसू: एलपीजी सिलेंडर से लेकर सब्जी लेने निकले स्कूटर में तेल भरवाने तक में भले ही आपका तेल निकल रहा हो, लेकिन इस बार टमाटर और प्याज ही आपके आंसू पोछ रहे हैं। एक महीने में प्याज जहां 16.07 फीसद सस्ता हुआ है तो वहीं टमाटर 8.22 फीसद। आलू के भाव में केवल 1.30 फीसद की वृद्धि हुई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com