अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय एक से एक बड़ा दावा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने भारत और रूस को लेकर बड़ी बात कह दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले समय में भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर सकता है। उन्होंने इस बात को अच्छा संकेत भी बता दिया।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा किया है। उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर इस फैसले की पुष्टि हो जाती है तो, ये एक अच्छा संकेत हो सकता है।
जानिए क्या है पूरा मामला
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक पीसी के दौरा जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत पर जुर्माने या पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने की कोई योजना बनाई है। इस सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। मैंने सुना है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो यह अच्छा कदम है। अब देखे हैं आगे क्या होता है।
भारत ने भी दी प्रतिक्रिया
इधर, भारत की ओर से इस मामले पर टिप्पणी की गई है। पिछले कुछ समय में हुए घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और रूस के संबंध लंबे समय से स्थिर हैं और यह संबंध परखे हुए हैं।
इसके साथ ही रणधीर जायसवाल ने दोहराया कि भारत-अमेरिका संबंध साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और जन-जन के जुड़ाव पर आधारित हैं और इस विश्वास के साथ कहा कि मौजूदा तनाव के बाद भी दोनों देश आगे बढ़ते रहेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features