‘रूह बाबा’ के जादू के आगे सबकी बत्ती गुल…

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्मों ने दस्तक दिया। कमाई के मामले में हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलने में लगा हुआ है। आइए जानते हैं इस दौड़ में किसने बाजी मारी और कौन पीछे रह गया?

दिवाली के बाद से ही बॉक्स ऑफिस धड़ाधड़ कई फिल्मों ने दस्तक दी। ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की कड़ी टक्कर हुई और इस टकराव में कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन की फिल्म पर भारी पड़ी। कई फिल्में तो रिलीज होती हैं और कब सिनेमाघरों से छूमंतर हो जाती हैं, इसका पता ही नहीं चलता। आइए मौजूदा समय में चल रही कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के हाल को जान लेते हैं।

सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस हालत खराब है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह मूवी फ्लॉप होने की कगार पर है। कमाई के आंकड़े दिन-ब-दिन गिरते जा रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19वें दिन 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इसने अब तक कुल 233.52 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

भूल भुलैया 3
‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म कार्तिक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। ‘रूह बाबा’ की कॉमेडी और हॉरर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म ने अब तक कुल 235.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

द साबरमती रिपोर्ट
गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को बड़े-बड़े नेताओं से तो प्रशंसा मिल रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही ढेर साबित हुई, हालांकि, वीकेंड पर इसकी कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला, लेकिन फिर यह धराशायी हो गई। फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ इसने अब तक कुल 8.75 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया।

अमरण
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ने शुरूआती दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, इस समय फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए संघर्ष कर रही है। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी ‘अमरण’ ने 20वें दिन बॉक्स ऑफिस से 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके कुल कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने अब तक 194.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

कंगुवा
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने दर्शकों और निर्माताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 300-350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही बेपटरी होती नजर आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस से महज  3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘कंगुवा’ की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने अब तक 59.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com