बाल हर लड़की के फैशन का बहुत अहम् हिस्सा होते है, इसलिए हर लड़की अपनी हेयर स्टाइल को लेकर हमेशा सजग रहती है की वो ऐसी कौन सी हेयर स्टाइल बनाये जो उसके ऑउटफिट के साथ अच्छी लगे और वो सबसे खूबसूरत दिख सके, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे बनाकर आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकती है,चमकती स्किन के लिए ये नुस्खा अपनाती हैं सनी लियोनी, आप भी जान लें ये सीक्रेट
1- हाफ हाई बन: ये हेयर स्टाइल बनाने से आपको एक स्टाइलिश लुक मिल सकता है, इस हेयर स्टाइल को आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक, कहीं भी कैरी कर सकती हैं.
2- साइड पोनी: बालो में साइड पोनी बनाकर आप एक रेट्रो लुक पा सकती है, वेस्टर्न ड्रेस के साथ ये हेयर स्टाइल बहुत अच्छा लगता है,
3- फ्रंट साइड ब्रेड: अगर आप वर्किंग वीमेन है तो आपकी प्रोफेशनल वियर के साथ ये हेयर स्टाइल आप पर खूब फबेगा.
4-मेसी हाफ टक: अगर आप सुबह सुबह ऑफिस जाने की जल्दी हो और आपके पास बालो को बनाने के टाइम ना हो तो अपने बालो में मेसी हाफ तक बनाये, ये बिना किसी परेशानी के बन जाता है और आपको एक फैशनेबल लुक भी देता है,