रेडमी 5, रेडमी वाय2 और शाओमी की एसेसरीज मिल रही है छूट
July 27, 2018
शाओमी भारत में नंबर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन चुकी है। भारतीय बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 28 फीसदी हो गई है। कंपनी के फोन के लिए लोगों को आज भी फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ता है और खास बात यह है कि शाओमी के फोन या मोबाइल एसेसरीज पर छूट भी बहुत ही कम मिलती है। वैसे अमेजॉन शाओमी के कुछ फोन और एसेसरीज पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहा है। तो आइए जानते हैं सभी ऑफर्स के बारे में।
शाओमी रेडमी 5 पर डिस्काउंट
शाओमी रेडमी 5 के साथ अमेजॉन 6 फीसदी तक का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है लेकिन अगर आप अमेजॉन प्राइम के मेंबर हैं तो आपको अतिरिक्त 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ ही जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा।
शाओमी रेडमी वाय2 पर 10 फीसदी का कैशबैक
सेल्फी के शौकीनों के लिए शाओमी का रेडमी वाय2 सबसे शानदार फोन है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन के साथ 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।
शाओमी रेडमी वाय1 पर भी 10 प्रतिशत का कैशबैक
रेडमी वाय1 के साथ भी अमेजॉन 10 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। साथ ही जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
शाओमी एमआई 10,000mAh पावरबैंक एमआई के 10,000mAh पावरबैंक पर अमेजॉन 25 प्रतिशत तक का छूट दे रहा है। छूट के साथ इसे 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।