रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। इनमें पहले फेज में सीबीटी 1 दूसरे चरण में सीबीटी 2 फेज शामिल है। इसके अलवा थर्ड फेज में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) और चौथे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, सीबीटी पहले चरण की परीक्षा जून से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, सेकेंड फेज का एग्जाम सितंबर, 2024 कंडक्ट कराया जएगा। इसके अलावा, एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) नवंबर 2024 में निर्धारित है। एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची नवंबर 2024/दिसंबर 2024 में जारी की जाएगी।
बता दें कि रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। इनमें, पहले फेज में सीबीटी 1, दूसरे चरण में सीबीटी 2 शामिल है। इसके अलवा, थर्ड फेज में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) और चौथे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।