रेलवे ने निकाली 26 हजार से ज्यादा भर्तियां, इस तारीख तक करें आवेदन

रेलवे ने निकाली 26 हजार से ज्यादा भर्तियां, इस तारीख तक करें आवेदन

बेरोजगारों के लिए बहुत अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।रेलवे ने निकाली 26 हजार से ज्यादा भर्तियां, इस तारीख तक करें आवेदन

रेलवे ने जिन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, उसमें असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्निशन शामिल हैं। इसमें एएलपी के 17,673 और विभिन्न टेक्निशयन के 8,829 पदों पर भर्तियां होंगी।

पहले इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तिथि पांच मार्च 2018 तक थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 कर दिया गया है।

बोर्ड पहले ही आरआरबी एएलपी और टेक्निशयन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा दो वर्ष बढ़ा चुका है। अब 28 के बजाय 30 साल के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।

वहीं, ओबीसी उम्मीदवार 33 और एससी/एसटी अभ्यर्थी 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
 

अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इन तारीखों को रखें याद
आवेदन की आखिरी तारीख: 31 मार्च, 2018
फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 31 मार्च, 2018
परीक्षा की तारीख: अप्रैल/मई 2018

कितनी होगी आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी: 500 रुपये
एससी/एसटी/पीएच/EXSm: 250 रुपये
महिला उम्मीदवार: 250 रुपये
(नोट: फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन या बैंक चालान के जरिये ऑफलाइन भी जमा की जा सकती है।)

आयु सीमा (नए नियम के अनुसार)
न्यूनतम: 18 वर्ष
सामान्य के लिए: 30 साल
ओबीसी के लिए: 35 साल

सामान्य के नौ हजार से ज्यादा पद
असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी): कुल 17,673
सामान्य: 9,230
ओबीसी: 4,363
एससी: 2,694
एसटी: 1,387

टेक्निशन: Total 8,829
सामान्य: 4,563
ओबीसी: 2,162
एससी: 1,363
एसटी: 738

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com